#Jind #Safidon #School #Lock #Villagers #Rohar <br />Jind के Safidon के Village Rohar के Villegers व Student ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक School में Teachers की कमी के चलते School Gate पर Lock जड दिया। ग्रामीणों व छात्रों का कहना था कि नौवीं से 12वीं तक एक अध्यापक है। स्कूल में अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है। स्कूल को ताला लगाने की सूचना पाकर खंड शिक्षा अधिकारी सफीदों दलबीर मलिक मौके पर पहुंचे और स्टाफ उपलब्ध करवाने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया।<br /><br /><br /><br />